सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017 और गैलेक्सी ए5 2017 इस साल मार्च में भारत में लॉन्च हुए थे। लॉन्च के वक़्त इन स्मार्टफोन की कीमत 33,490 रुपए और 28,990 रुपए तक रखी गई थी। अब कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन पर जबरदस्त price cut ऑफर किया है।
आज सैमसंग के जरिए घोषित किए price रिवीजन में गैलेक्सी ए7 2017 मॉडल की कीमत 25,900 रुपए जबकि गैलेक्सी ए5 के 2017 मॉडल की कीमत 22,900 रुपए कर दी गई है। यह कंपनी की तरह से पेश परमानेंट price cut ऑफर है।
ये भी पढ़े: #सावधान: जल्द ही, टेलीकॉम इंडस्ट्री में निकलने जा रही हैं, 30 लाख से ज्यादा नौकरियां
बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत पहले भी कम की गई थी। तब इनकी कीमत 30,900 रुपए और 26,900 रुपए कर दी गई थी, अब एक और कीमत में कटौती से यह फोन काफी कम दाम में उपलब्ध होंगे। सबसे मजेदार बात यह है कि यह कीमत में कटौती ठीक फेस्टिव सीजन के दौरान की गई है। यानी कि कंपनी और ग्राहक दोनों के लिए ही फायदेमंद है।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017)
यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की फुलएचडी 1080पी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.9GHz एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है। इस फोन में 3600mAh बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017)
वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए5 2017 स्मार्टफोन थोड़ी छोटी डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 5.2 इंच की फुलएचडी 1080पी सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। इसमें भी गैलेक्सी ए7 की ही तरह 1.9GHz एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है।
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
सैमसंग Galaxy A7 (2017) और Galaxy A5 (2017) दोनों ही कंपनी काफी पहले लॉन्च हुए फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी एस7 के जैसे डिज़ाइन में आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में लो लाइट फोटोग्राफी शानदार की जाती है। साथ ही IP68 रेटिंग के साथ यह दोनों धुल और पानी दोनों को सह सकते हैं। यह मिड रेंज में उपलब्ध पहले डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशनस्मार्टफोन में से हैं।