स्वच्छ भारत मिशन के लिए नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर बने स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार को निगम मुख्यालय पहुंचे। निगम कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मां प्रवेश रैना, पिता त्रिलोक चंद रैना और बड़े भाई दिनेश रैना के साथ पहुंचे सुरेश रैना ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाई जा रही नगर निगम की मुहिम को सराहा। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से मुझे बहुत मोहब्बत मिली है, स्वच्छता अभियान से जुड़कर अब वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।रोमांचक जीत के बाद विराट ने दिया बड़ा बयान, कहा- आखिर में सब कुछ गेंदबाजों पर छोड़ दिया
सुरेश रैना देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर है, अब नगर निगम ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रैना से स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम ने रविवार को एक समारोह आयोजित कर उन्हें स्वीकृति प्रमाणपत्र सौंपा।
इस दौरान रैना ने नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश सिंह के शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते पांच महीने में शहर की सफाई व्यवस्था में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखना सिर्फ नगर निगम की ही नहीं सभी की जिम्मेदारी है।
समारोह में नगर निगम के दूसरे ब्रांड एंबेसडर व आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा भी पहुंचे। उन्होंने ‘स्वच्छता लाओ, देश बचाओ’ का नारा देते हुए कहा कि नगर निगम कहेगा तो वह मोहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 फीसदी बीमारियों का कारण गंदगी है। सफाई रहेगी तो देश के नागरिक स्वस्थ होंगे।
समारोह में भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी व स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर वीके जिंदल भी मौजूद रहे। उन्होंने गाजियाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गई नगर निगम की योजनाओं की सराहना की। इस दौरान एडीएम प्रशासन ज्ञानेंद्र सिंह, शायर मासूम गाजियाबादी, अरुण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर आरके मित्तल आदि मौजूद रहे।