हज यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, हज आवेदन फॉर्म आधार से लिंक किए जाएं

हज यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, हज आवेदन फॉर्म आधार से लिंक किए जाएं

हज यात्रा-2018 पर जाने वाले हज यात्रियों को आधार नंबर बताना होगा। हज आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था पहली बार लागू की जाएगी।हज यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, हज आवेदन फॉर्म आधार से लिंक किए जाएं

कैप्टन अमरेंद्र ने दिया बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस से घबराए PM मोदी, तभी आ रहे हिमाचल

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई इस प्रस्ताव को जल्द ही हज कार्यक्रम के साथ राज्य हज कमेटियों को भेजेगी। इस बार हज आवेदन प्रक्रिया नवंबर से जनवरी के बीच पूरी कराने की योजना बनाई  गई है। अभी तक यह काम जनवरी से शुरू होता रहा है।

मुंबई में राज्य हज कमेटी के अध्यक्षों के साथ हाल ही में हुई बैठक में यह सुझाव आया कि इस बार हज आवेदन फॉर्म आधार से लिंक किए जाएं ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही जनवरी में शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को नवंबर में ही शुरू करने की बात राज्य हज कमेटियों को बताई गई।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इन बदलावों को शामिल करते हुए बनाए गए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए दिल्ली में बृहस्पतिवार को केंद्रीय हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की। हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सांसद महबूब अली कैसर की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने बैठक में बनी सभी सहमतियों से हज मंत्री को अवगत कराया।

माना जा रहा है कि हज मंत्री ने आधार को हज आवेदन फॉर्म से लिंक करने और आवेदन प्रक्रिया नवंबर से शुरू करने पर संस्तुति दे दी है। हज कमेटी के सूत्रों के अनुसार, इसे जल्द ही राज्य हज कमेटियों को लागू करने का निर्देश दिया जाएगा।

क्या कहते हैं उलमा  

आधार से हज आवेदन फॉर्म को जोड़ने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन हज आवेदक के पास आधार कार्ड है, यह पहले से कैसे तय किया जाएगा। अभी तमाम ऐसे इलाके हैं जहां आधार के बारे में लोग नहीं जानते। इसलिए अगर आधार लिंक किया जाए तो पहले हज आवेदकों को शिविर के माध्यम से कार्ड बना कर दिए जाएं।
 – मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ऐशबाग ईदगाह 

आधार से हर चीज को जोड़ना मुनासिब नहीं है। हज एक धार्मिक कार्य है। इसके आवेदन के लिए आधार लिंक करना हज यात्रा में मुश्किलें बढ़ाना है। जब इसमें भारत सरकार का पासपोर्ट साथ लगा है तो आधार से लिंक की जरूरत क्यों है? इससे हज यात्रा में आसानी की जगह, मुश्किलें बढ़ेंगी। दो- तीन साल के बच्चों के आधार लिंक में समस्या खड़ी होगी।
  – मौलाना सैफ अब्बास नकवी, अध्यक्ष शिया चांद कमेटी

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com