हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले रखे इन विशेष बातों का ख्याल

मंगलवार का दिन हनुमानजी को अतिप्रिय होता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की उपासना करते हैं। वहीं कुछ लोग मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं। इस दिन विधिवत से हनुमानजी की उपासना करने से खास फल की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी परेशनियों का नाश हो जाता हैं। साथ ही आपकी सभी इच्छाएं भी पूर्ण हो जाती है। हनुमान जी की पूजा मंगलवार तथा शनिवार को करने से कुंडली में शनि दोष से छुटकारा मिलता है। इस दिन पीपल के वृक्ष के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी समस्यां दूर हो जाती है। मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल रंग का चोला चढ़ाने से अच्छा होता है। शास्त्रों में भी हनुमान चालीसा के पाठ को करने से कुछ नियम बताएं गए है जिसका पालन करना चाहिए।

हनुमान चालीसा पाठ से पहले जानें ये बातें:-
1- हनुमान चालीसा का पाठ करने से पूर्व उनके आर्ध्य प्रभु श्री राम तथा फिर हनुमान जी की तस्वीर को स्थापित करें।
2- हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष एक तांबे या पीतल का लोटा रखें तथा फिर उस जल को हनुमान जी तथा चालीसा की किताब पर कुछ बूंदे अर्पित करें।
3- इसके पश्चात् दीप, धूप तथा नैवध चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले हनुमान जी के माथे पर सिंदूर का टीका अवश्य लगाएं। फिर उनके चरणों में लगे टीके को अपनी माथे पर लगाएं।

हनुमान चालीसा करते वक़्त बरतें ये सावधानी:-
1- हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा स्नान करने के पश्चात् करना चाहिए।
2- पाठ करते वक़्त खाली जमीन पर नहीं बैठना चाहिए। हमेशा कुश अथवा अन्य किसी आसन पर बैठकर करनी चाहिए।
3- हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार तथा मंगलवार होता है।
4- पाठ करने से पहले हनुमान जी पर सिंदूर अवश्य चढ़ाएं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com