हमास उप-प्रमुख के मौत पर हिजबुल्लाह की इस्राइल को चेतावनी

हमास के उप प्रमुख सलाह अल अरौरी की मौत के बाद हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने इस्राइल को लेबनान पर युद्ध छेड़ने के खिलाफ चेतावनी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हत्या का जवाब और दंड दिया जाएगा।

इस्राइल को हिजबुल्लाह की चेतावनी
नसरल्लाह ने अपने संबोधन में कहा, अगर हमारे दुश्मन लेबनान पर युद्ध छेड़ने की सोचेगा तो हम भी बिना किसी रोक-टोक, नियम और बिना किसी बाधा के लड़ेंगे। हम युद्ध से नहीं डरते हैं। ईरान समर्थित लेबनान आतंकी समूह और हमास दोनों ही मंगलवार को बीरट में अरौरी की हत्या के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नसरल्लाह ने इस हमले को बड़ा और खतरनाक अपराध बताया है।

नसरल्लाह ने धमकी दी है कि वह इसका जवाब देंगे और सजा भी देंगे। उन्होंने बताया कि अरौरी की जिस हमले में अरौरी की मौत हुई है, 2006 के बाद पहली बार दक्षिणी क्षेत्रों पर इस तरह का हमला हुआ है। हिजबुल्लाह नेता ने कहा कि इस्राइल ने यह संदेश भेजा था कि उनका लेबनान को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं है।

लेबनान के पीएम ने की आलोचना
बता दें कि मंगलवार को ड्रोन हमले में हमास नेता अरौरी की मौत हो गई। हमास ने भी इसकी पुष्टि की थी कि लेबनान में उनके डिप्टी प्रमुख को इस्राइल ने मार गिराया।  लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नाजीब मिकाती ने हमास नेता के मौत पर आलोचना की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए हमास नेता के इस मौत को नया इस्राइली अपराध बताया है। उन्होंने कहा कि तेल अवीव लेबनान को इस संघर्ष में घसीटना चाहता है। दरअसल, 57 वर्षीय अरौरी लेबनान का ही नागरिक था

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com