हमें गर्व है Nethra Kumanan, ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली महिला

हमें गर्व है Nethra Kumanan, ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं #tosnews

कहते हैं कि लड़कियां, लड़कों से कम नहीं होती हैं। यह बात Nethra Kumanan ने साबित भी कर दी है। Nethra ने वो उपलब्धि हासिल की है जो आज से पहले ना ही कोई पुरुष या न ही कोई महिला खिलाडी कर पाई है। दरअसल Nethra ओलंपिक के लिए बगैर किसी कोटे के क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले भारत के लिए 9 नौकाचालको ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई तो किया है पर उनका क़ुलीफिकेशन कोटा की वजह से हुआ है। वहीं nethra ने ओमान में चल रही एशियाई क्वालीफायर प्रतियोगिता में अपनी इतनी अजय बढ़त बना ली है कि उन्हें हराना नामुमकिन हो गया है। जिस वजह से nethra ने टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही ओलंपिक टिकट हासिल कर लिया है। #tosnews

एशियाई क्वालीफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में बनाईं बढ़त #tosnews

ओमान में चल रहे एशियाई क्वालीफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में 23 वर्षीय Nethra शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। उनके बाद हमवतन खिलाड़ी रम्या सरवन हैं जो उनसे 21 अंक पीछे हैं। गुरुवार को अंतिम रेस होनी है। एक रेस 20 पॉइंट की होती है यानी की रम्या आखिरी रेस जीत भी जाती हैं तो भी Nethra पहले स्थान पर ही रहेंगी। जीत का अंतर ज्यादा होने के कारण Nethra एक रेस पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। लेजर रेडियल स्पर्धा में नौकाचालक सिंगल हैंडेड बोट को अकेले चलाता है। #tosnews

नौकाचालन में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी #tosnews

Nethra kumanan 10 वीं भारतीय हैं जो इस कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनसे पहले जिन 9 लोगों ने ओलंपिक टिकट हासिल किया है वे सभी पुरुष हैं। उनसे पहले नछातर सिंह जोहाल (2008), श्राफ और सुमित पटेल (2004), एफ तारापोर और साइरस कामा (1992), केली राव (1988), ध्रुव भंडारी (1984), सोली कांट्रेक्टर और ए ए बासित (1972) नौकायान में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय हैं। वहीं Nethra की उपलब्धि सबसे बड़ी है क्योंकि उन्होंने रेस जीत कर बिना किसी कोटे के यह कारनामा करके दिखाया है। #tosnews

 

सेलिंग वर्ल्ड कप में मैडल जीतने वाली हैं पहली महिला खिलाड़ी #tosnews

 

Nethra kumanan ने साल 2020 में अमेरिका में हुए सेलिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक भी जीता था। ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी भी बनी थीं। nethra जिस तरह से एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर रही हैं उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि शायद भारत को भी इस खेल का स्टार खिलाडी मिल गया है जो और कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। #tosnews

 

Nethra kumanan के बैकग्राउंड पर एक नजर #tosnews

चेन्नई की रहने वाली Nethra एसआरएम कॉलेज से इंजीनियरिंग की छात्रा रह चुकी हैं। उनके पिता आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। समुद्र के किनारे रहने की वजह से उनका इंट्रेस्ट हमेशा से वाटर स्पोर्ट की तरफ रहा है। साल 2013 में तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन की ओर से लगे समर कैंप में नेत्रा ने हिस्सा लिया था और वहीं से उन्होंने सेलिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। #tosnews

– ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com