हरियाणा में इनेलो कर सकती है भाजपा से गठबंधन, जनसभा में दिये संकेत

हरियाणा। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन की कोशिशें तेज कर दी हैं। वहीं बीजेपी नीत एनडीए भी लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है। इन सबके बीच इंडियन नेशनल लोक दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।


दरअसल हरियाणा के झज्जर में इनेलो के नेता करण चौटाला ने एक जनसभा में लोगों से पूछा कि क्या आप लोग चाहते हैं कि हरा यानि इनेलो और भगवा यानि बीजेपी एक हो जाए। जनसभा के दौरान करण चौटाला ने ओम प्रकाश चौटाला की एक चि_ी पढ़ी। इसके बाद लोगों से पूछा कि क्या आप लोग चाहते हैं कि हरा और भगवा एक हो जाए।

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और ओमप्रकाश चौटाला एक साथ आ जाएं। यह सवाल सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और नारेबाजी की। गौरतलब है कि 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में इनेलो और बीजेपी का गठबंधन था। 1999 के चुनाव के दौरान हरियाणा में दोनों पार्टियों ने 5-5 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

इनेलो और बीजेपी का यह गठबंधन वर्ष 2000 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो गया था। इसके बाद से अभी तक दोनों ने साथ चुनाव नहीं लड़ा है। बता दें कि इनेलो इस समय पारिवारिक कलह के दौर से गुजर रही है। इनेलो से अलग होकर अजय चौटाला और उनके बेटे दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी के नाम से एक नई पार्टी बनाई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com