हार्दिक पटेल ने चुनाव से पहले आरक्षण आंदोलन को हवा देने के लिए शुरू की संकल्प यात्रा

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ दो महीने का समय बचा है. ऐसे में पाटीदारों में एक बार फिर से आरक्षण की चिंगारी को हवा देने के लिए हार्दिक पटेल ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से सोमनाथ तक की संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. हार्दिक पटेल की यह यात्रा शुरू तो 10 गाड़ियों के काफिले से हुई, लेकिन जैसे-जैसे यह कारवा आगे बढ़ता गया, कई लोग इससे जुड़ते गए.हार्दिक पटेल ने चुनाव से पहले आरक्षण आंदोलन को हवा देने के लिए शुरू की संकल्प यात्रास्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर आज SC में होगी सुनवाई, MNS ने किया प्रदर्शन

यह काफिला अहमदाबाद से विरमगांव (हार्दिक पटेल का गांव), मोरबी, पाटीदारों की कुलदेवी के मंदिर कालावड, जेतपुर होते हुए सोमनाथ पहुंचा. इस यात्रा में हार्दिक के साथ बड़ी तादाद में पाटीदारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘मैं किसी पार्टी से नहीं हूं, इसलिए जनता जुड़ती है. मैं मुद्दों के साथ काम करूंगा. समाज और राष्ट्रहित में लड़ूंगा. जनता का साथ है धन्यवाद.’

 हार्दिक पटेल ने कहा कि अहमदाबाद से सोमनाथ की संकल्प यात्रा में जनता का अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा हैं. भाजपा की नींद हराम हो गई है. बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग जिस तरह से सहयोग दे रहे हैं, वही लड़ाई की जीत हैं. अगर आपके मुद्दे सही हों, तो लोग जुड़ते हैं. यह जनता अबकी बार भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी. अब जनता वार करेंगी.

  हार्दिक पटेल जब सोमनाथ पहुंचे, तो उनके 182 विधानसभा सीट के चिन्ह के तौर पर 182 गाड़ियों का काफिला जुड़ गया. हार्दिक पटेल कि इस यात्रा को जिस तरह से जन समर्थन मिल रहा है. उससे भाजपा की भी नींद उड़ गई है.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com