होटल के कमरे में जुआ खेलते मिले तीन कारोबारी

  • गोमतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • एक लाख 89 हजार रुपये बरामद
  • वैभन इन होटल में चल रहा था जुआ

15_1448158238लखनऊ दीपावली करीब आते ही शहर में जुए की फड़ सजने लगी है। मंगलवार की रात सीओ गोमतीनगर को होटल वैभव इन के एक कमरे में लाखों के जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने कमरे में छापेमारी करते हुए तीन कारोबारियों को जुआ खेलते हुए धर-दबोचा। मौके से पुलिस को एक लाख 89 हजार 350 रुपये मिले। सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव ने बताया कि मंगलवार की रात उसको सूचना मिली कि मिठाई वाले चौराहे के पास बने वैभव इन नाम के एक होटल के कमर नम्बर 106 में बड़ा जुआ संचालित हो रहा है। इस सूचना को तस्दीक करने के बाद सीओ ने गोमतीनगर पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया। सीओ के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने कमरा नम्बर 106 में छापेमारी की तो वह पुलिस को तीन बड़े कारोबारी जुआ खेलते मिले। पुलिस ने तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर
लिया। पुलिस को कमरे से 1 लाख 89 हजार 350 रुपये भी मिले। पूछताछ में पकड़े गये कारोबारियों ने अपना नाम गल्ला कारोबारी नाका निवासी प्रवीण, टाइल्स कारोबारी इन्दिरानगर निवासी दिलीप कुमार और जानकीपुरम निवासी आनंद बताया। आनंद गल्ला कारोबारी प्रवीण का पार्टनर है। सीओ गोमतीनगर ने बताया कि होटल में जुआ खेलने को लेकर होटल की भी भूमिका की जांच की जा रही है। अगर जांच में होटल प्रशसन की भूमिका मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी। बिना अधिकारियों को बताये ही थाने से छोड़ दिया गया सीओ गोमतीनगर ने दिये जांच के आदेश गोमतीनगर पुलिस ने जुआ खेल रहे कारोबारियों को पकडऩे में जितनी तेजी दिखायी, उससे ज्यादा तेजी उनको छोडऩे में भी दिखी। सीओ के आदेश पर पड़े गये जुआरियों को रातों-रात ही गोमतीनगर पुलिस ने निची मुचलके पर छोड़ दिया। बुधवार की सुबह जब पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि पुलिस ने रात को ही उनको मुचलके पर रिहा कर दिया था। गोमतीनगर पुलिस की इस हरकत का पता चले पर सीओ गोमतीनगर भड़क उठे। उन्होंने इस संबंध में जांच के आदेश दिये हैं कि  पुलिस ने बिना किसी अधिकारी को सूचना दिये ही जुआरियों को कैसे मुचलके पर छोड़ दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com