10 महिलाओं की कट गई चोटी, अब इस ‘नई बात’ सुनकर उड़ जाएगे आपके होश...

10 महिलाओं की कट गई चोटी, सामने आई ये ‘नई बात’…

यूपी के फतेहपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को दो छात्राओं समेत 10 महिलाओं की चोटी कटने के मामले सामने आए हैं। महिलाआें व छात्राओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 महिलाओं की कट गई चोटी, सामने आई ये ‘नई बात’...डिंपल की सीट बनी ‘चक्रव्यूह’, तोड़ने को BJP के पास ये है आखिरी मौका…

फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुराईनटोला मोहल्ला निवासी सतीश की बेटी शिल्पा कक्षा आठ की छात्रा है। वह सुबह स्कूल जाने के  लिए तैयार हो रही थी। अचानक उसे बालों में खिंचाव महसूस हुआ। इसके बाद  चोटी कट गई। चीख सुनकर परिजन पहुंचे तो वह बेहोश मिली। हथगाम थाने के सराय साबा निवासी धर्मेंद्र की पत्नी अंजली चोटी कटने से बेहोश हो गईं। मलवां थाने के चक्की गांव निवासी राकेश की पत्नी रानी देवी सुबह आंगन में लहसुन छील रही थीं। अचानक चोटी कटने से यह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

थरियांव थाने के मंडासराय निवासी महादेव की पत्नी राधा देवी सुबह घरेलू कामकाज निपटा रही थीं। अचानक इनकी चोटी कट गई। इससे वह बेहोश हो गईं। मलवां थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह की पत्नी कमला देवी की गुरुवार देर रात सोते वक्त चोटी कट गई। हुसैनगंज प्रतिनिधि के मुताबिक थाने के भिटौरा गांव निवासी भिक्खू की पुत्री शारदा देवी की चोटी कटने से वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया। विजयीपुर किशनपुर थाने के सिलमी गांव के मजरे सिटकिहापुर निवासी रामबहोरी की पत्नी पुष्पा देवी चोटी कटने से बेहोश हो गईं। इन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी रामेश्वर की बेटी छवि शुक्ला बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

वह स्कूल से घर आई थी। अचानक वह घर में बेहोश हो गई। पास में चोटी कटी पड़ी थी। प्रेमनगर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी देशराज की पत्नी बिटान देवी की रात को सोते वक्त चोटी कट गई।  हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी हरदों लेकर पहुंचे। खागा बहलोलपुर ऐलई गांव निवासी महादेव की पत्नी बिटान देवी रात को घर में सो रही थीं। अचानक सिर में दर्द होने पर यह चीख पड़ीं। इसके बाद बेहोश हो गईं। परिजनों ने इनकी चोटी कटी देखकर अस्पताल में भर्ती कराया।  इन सभी मामलों की गहनता से छानबीन की गई तो एक नई बात निकलकर सामने आई है। चार लोगों ने बातचीत में कहा कि चोटी कटने से जब ये औरतें बेहोश हुईं तो उससे पहले उन्होंने अपनी आंखों से एक साये को देखा जो अचानक गायब हो गया था। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com