Sony ने भारत में साल 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इस बार सेल्फी को ध्यान में रखते हुए वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले Xperia L2 को भारतीय मोबाइल बाजार में उतारा है। इस फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है और यह ब्लैक एवं गोल्ड कलर वेरियंट में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस एक्सीपिरिया एल2 को जनवरी में लास वेगास हुए CES 2018 में Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra के साथ पेश किया था।