#AsaramBapu :आसाराम सहित सभी 5 आरोपी दोषी करार, जल्द हो सकता है सजा का ऐलान!

जोधपुर:: यौन शोषण केस में आसाराम समेत सभी 5 आरोपियों को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम को दोषी करार दिया। आसाराम के समर्थक दंगा न फैलाएंए इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कारों और बसों में लोगों की तलाशी ली जा रही है और उनके परिचय पत्र चेक किये जा रहे हैं। ट्रेन यात्रियों पर भी आरपीएफ कड़ी नजर रख रही है।

जोधपुर: यौन शोषण केस में जज ने आसाराम के साथ सभी गुनाहगारो को दोषी करार दिया. 356 /34 के तहत प्रकाश, शिल्पी, शिवा शरद सभी को दोषी करार दिया गया .जज ने पाक्सो एक्ट के तहत सजा का एलान किया. जोधपुर SC/ST कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा आज सुबह जैसे ही जोधपुर की जेल में पहुंचे तो आसाराम के मामले पर फैसले की घड़ी की सुइयों की रफ्तार बढ़ गई. फैसला सुनाने के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल में ही कोर्ट तैयार किया गया था, जहां आसाराम बंद है. इस तरह यौन शोषण केस में लगभग पिछले पांच साल से कैद आसाराम के भविष्य का फैसला हुआ. कुल 14 वकीलों की मौजूदगी में 160 दस्तावेजों को पेश किया गया. आसुमल हरपलाणी उर्फ आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली दलित नाबालिग लड़की के साथ रेप केस में उक्त सजा हुई. गौरतलब है कि दिल्ली के कमलानगर थाने में 19 अगस्त 2013 को आसाराम पर एफआईआर दर्ज की गई. आसाराम पर जीरो एफआईआर दर्ज हुई. एफआईआर में आईपीसी की धारा 342, 376, 354-ए, 506, 509/34, जेजे एक्ट 23 व 26 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत केस दर्ज हुआ. दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. हालांकि बरी किए जाने की स्थिति में भी आसाराम जेल से रिहा नहीं होते, क्योंकि उनके खिलाफ सूरत की दो बहनों से रेप के दो केस अहमदाबाद कोर्ट में चल रहे हैं. जोधपुर SC/ST कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा आज सुबह 8 बजे ही जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. जेल में ही तैयार किए गए कोर्ट में जज ने अपना फैसला सुनाया. जोधपुर सेंट्रल जेल के DIG विक्रम सिंह और जोधपुर पुलिस ने मामले को लेकर जोधपुर की सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर में धारा 144 लगी हुई है. बावजूद इसके आसाराम का एक समर्थक जेल तक माला लेकर पहुंच गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
शाहजहांपुर में पीडि़त लड़की के पिता ने इस फैसले पर कहा कि आसाराम दोषी पाये गएए हमें न्याय मिल गया। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में हमारी मदद की। अब मुझे आशा है कि आसाराम को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो गवाह मार दिये गए और जिनका अपहरण किया गयाए उन्हें भी न्याय मिला।

आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा कि हम अपनी लीगल टीम से बात करेंगे उसके बाद भविष्य की रूपरेखा बनाएंगे। हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। यौन शोषण केस में आसाराम समेत सभी 5 आरोपियों को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम को दोषी करार दिया है।

आसाराम ने अपने भक्तों को चि_ी लिखकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। गुजरात में आसाराम समर्थकों ने उनकी रिहाई के लिए पूजा और प्रार्थना शुरू कर दी है। आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है आसाराम को सजा जरूर मिलेगी।

ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए। गवाह ने कहा कि उसकी जान को खतरा हैए इसलिए उसे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है। मध्यप्रदेश के भोपाल आश्रम में आसाराम समर्थकों ने उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना शुरू कर दी है।

वाराणसी में आसाराम के आश्रम में उनके समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं। राजस्थान से जोधपुर कोर्ट पहुंचे आसाराम समर्थक को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह शख्स आसाराम के लिए फूलों का हार लाया था। आसाराम के समर्थकों को ध्यान में रखते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com