120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा iQOO का ये फोन

स्मार्टफोन मार्केट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए डिवाइस लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए iQOO अपने कस्टमर्स के लिए iQOO Neo 9 pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाना है। जैसा कि हम जानते हैं कि अक्सर लॉन्च से पहले ही डिवाइस के बहुत से फीचर्स सामने आ जाते हैं। बता दें कि इस डिवाइस को 27 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाना है। इस डिवाइस में कई खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोससेर के साथ साथ 16GB रैम और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गीकबेंच पर दिखा iQOO Neo 9 Pro

  • नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि iQOO Neo 9 Pro को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में डिवाइस को V2339A मॉडल नंबर के साथ पेश किया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग में डिवाइस को सिंगल-कोर को लिए 2,262 स्कोर और मल्टी-कोर के लिए 7,657 स्कोरदिया गया है।
  • बता दें कि इसके पहले डिवाइस को AnTuTu पर देखा गया था, जहां इसके 2,334,911 स्कोर दिया गया था ।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • इस लिस्टिंग में बहुत से फीचर्स की जानकारी मिला है कि इस फोन में आपको फ्लैट 6.78-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 2800 x 1260 पिक्सल का 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर के साथ- साथ माली-G720-इम्मोर्टलिस MC12 और 16GB रैम की सुविधा मिलती है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा और 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है।
  • वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। इस फोन में आपको 120W फास्ट चार्जिंग का का सपोर्ट भी मिलता हैं।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com