जापान की राजधानी टोक्यो में इस बार साल भर देरी से ओलंपिक 23 जुलाई से चालू हो गए हैं। बता दें कि ओलंपिक में सोमवार का दिन बेहद ही खास था क्योंकि एक छोटी बच्ची ने स्केटबोर्ड पर सवार हो कर जो करतब दिखाया है वो बड़े–बड़ों की छुट्टी कर देगा। स्केट बोर्डिंग के मुकाबले में 13 साल की दो बच्चियां सोमवार को आमने–सामने थीं। दोनों ही बच्चियों में से एक को सिल्वर व दूसरी को गोल्ड मेडल मिला है। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में दोनों ने शानदार ऊंचाइयां हासिल की हैं।
ये भी पढ़ें- जब क्रिकेट मैदान के बीच आया भूत, दर्शकों में मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें- इस देश के खाने से मिली चानू को ताकत, बनीं ओलंपिक चैंपियन
एक के हाथ गोल्ड तो दूसरे के हाथ सिल्वर लगा
स्केटबोर्डिंग में जापान की एथलीट 13 साल की मोमिजी निशिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं ब्राजील की 13 वर्षीय रेसा लील ने भी इस खेल में सिल्वर मेडल हासिल किया। दोनों के शानदार प्रदर्शन ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। दोनों ने दिखा दिया कि कम उम्र में भी आप शोहरत और नाम कमा सकते हैं, उसके लिए जवानी तक का इंतेजार करने की जरूरत नहीं है। वहीं अब दोनों ही नन्हीं खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रही हैं।
7 साल की उम्र से ही हार मानना नहीं सीखा
View this post on Instagram
इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें 7 साल की उम्र में रेसा स्केटबोर्डिंग करती दिख रही हैं। इस वीडियो में एक पल को रेसा सीढ़ियों से उतरते हुए गिरती दिख रही हैं। ऐसा होने पर भी रेसा हार नहीं मानती हैं और बस लगातार कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों ही बच्चियों की मेहनत रंग लाई है। जब दोनों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिला था तब भी ये दोनों बच्चियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं।
ऋषभ वर्मा