खिलौने खेलने की उम्र में जीता ओलंपिक में गोल्ड, वीडियो वायरल

कितना अजीब है न कि खिलौना खेलने की उम्र में कोई बच्चा ओलंपिक में मेडल जीत कर ले आए पर आपको बता दें कि ये बात कोई अफवाह नहीं है बल्कि सच है। एक ऐसी छोटी बच्ची है जिसने खिलौने छोड़ कर ओलंपिक के लिए ऐसी तैयारी की वह सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक जीत लाई। तो चलिए जानते हैं उसकी कहानी।
13 साल की दो लड़कियों ने जीता मेडल

जापान की राजधानी टोक्यो में इस बार साल भर देरी से ओलंपिक 23 जुलाई से चालू हो गए हैं। बता दें कि ओलंपिक में सोमवार का दिन बेहद ही खास था क्योंकि एक छोटी बच्ची ने स्केटबोर्ड पर सवार हो कर जो करतब दिखाया है वो बड़ेबड़ों की छुट्टी कर देगा। स्केट बोर्डिंग के मुकाबले में 13 साल की दो बच्चियां सोमवार को आमनेसामने थीं। दोनों ही बच्चियों में से एक को सिल्वर व दूसरी को गोल्ड मेडल मिला है। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैंउस उम्र में दोनों ने शानदार ऊंचाइयां हासिल की हैं।

ये भी पढ़ें- जब क्रिकेट मैदान के बीच आया भूत, दर्शकों में मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें- इस देश के खाने से मिली चानू को ताकत, बनीं ओलंपिक चैंपियन

एक के हाथ गोल्ड तो दूसरे के हाथ सिल्वर लगा

स्केटबोर्डिंग में जापान की एथलीट 13 साल की मोमिजी निशिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं ब्राजील की 13 वर्षीय रेसा लील ने भी इस खेल में सिल्वर मेडल हासिल किया। दोनों के शानदार प्रदर्शन ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। दोनों ने दिखा दिया कि कम उम्र में भी आप शोहरत और नाम कमा सकते हैंउसके लिए जवानी तक का इंतेजार करने की जरूरत नहीं है। वहीं अब दोनों ही नन्हीं खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रही हैं।

साल की उम्र से ही हार मानना नहीं सीखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rayssa Leal (@rayssalealsk8)

इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें साल की उम्र में रेसा स्केटबोर्डिंग करती दिख रही हैं। इस वीडियो में एक पल को रेसा सीढ़ियों से उतरते हुए गिरती दिख रही हैं। ऐसा होने पर भी रेसा हार नहीं मानती हैं और बस लगातार कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों ही बच्चियों की मेहनत रंग लाई है। जब दोनों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिला था तब भी ये दोनों बच्चियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com