New Activa: एक्टिवा 125 का नया अपडेटेड मॉडल हुआ लॉच, जानिए कीमत व फीचर्स!

नई दिल्ली: होंडा ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई दिल्ली में इसकी एक्स- शोरूम कीमत 59,621 रुपये है। पुराने ऐक्टिवा मॉडल के मुकाबले इस प्रीमियम स्कूटर की कीमत 2000 रुपये अधिक है।

नए एक्टिवा 125 स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एक री.डिजाइन्ड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलए, फोर इन वन इग्निशन और सीट खोलने के लिए सेपरेट स्विच दिया गया है। होंडा ऐक्टिवा स्कूटर के अपडेटेट अवतार में क्रोम मफलर कवर होगा जो कि इसके टॉप डिस्क वेरियंट में दिखेगा। वहीं इसके मिड और टॉप मॉडल्स में ग्रे अलॉय वील्ज होंगे।

इस 125सीसी स्कूटर को अब दो नए रंगों मैटे क्रस्ट मैटेलिक और मैटे सीलीन सिल्वर मैटेलिक में भी खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें अंडरसीट मोबाइल चार्जिंग का भी ऑप्शन है। 2018 Honda Activa 125 में 3 स्टेप अजस्टबल मोनोशॉक यूनिट पीछे दी गई है। जबकि फ्रंट में पुराने मॉडल की ही तरह टेलिस्कोपिक फॉर्क है। इसमें मेटल बॉडी पैनल्स बरकरार हैं। Honda Grazia में ये पैनल्स फाइबर के हैं।

होंडा Activa 125 के इस नए मॉडल में सेम इंजन है। 124.9 सीसी वाला यह इंजन 8.52 हॉर्सपावर की ताकत और 10.54 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। बेस और मिड वेरियंट के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक और टॉप मॉडल में फ्रंट डिस्क ब्रेक है। ऐक्टिवा स्कूटर रेंज के सभी मॉडल्स में सीबीएस यानी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया जा रहा है। होंडा ने इसी साल Activa 5G और Honda Dio को भी अपडेट किया था।

ये हैं होंडा ऐक्टिवा 125 के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतें:
Honda Activa 125 ड्रम: 59,621 रुपये
Honda Activa 125 ड्रम/अलॉय: 61,558 रुपये
Honda Activa 125 डिस्क: 64,007 रुपये

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com