चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी इन दिनों भारत में स्मार्टफोन सहित नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करके सुर्खियों में है. हाल ही में कंपनी ने भारत में स्मार्ट एलईडी टीवी Mi TV लॉन्च किया है. इसके अलावा Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro भी लॉन्च किए गए हैं.
बड़ी खुशखबरी: इस कंपनी ने यूजर्स के लिए पेश किया ‘लूट लो ऑफर’, दे रही 60% तक डिस्काउंट और फ्री सिम
अब बारी है Redmi 5 की. यह बजट स्मार्टफोन होगा और इसके लिए कंपनी ने पहले से ही टीजर जारी कर दिया है. यह बजट स्मार्टफोन होगा और इस अमेजॉन से खरीदा जा सकेगा. इसके लिए अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर एक खास पेज बनाया गया है.
Redmi 5 की लॉन्च तारीख 14 मार्च बताई गई है और इस फोन को कंपनी ट्रू सुपर पावरहाउस के टैगलाइन से प्रोमोट किया जा रहा है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी पावरफुल होगी.
गौरतलब है कि Redmi 5 को चीन में पिछले साल ही दिसंबर में लॉन्च किया गया था . इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम आपको बता सकते हैं. इसके अलावा चूंकि इसकी बिक्री चीन में हो रही है तो वहां के हिसाब से हम कीमतों का भी अंदाजा लगा सकते हैं. चीन में Redmi 5 के तीन वेरिएंट बिक रहे हैं इनमें 2GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 799 (लगभग 8000 रुपये), 3GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 9000 रुपये) और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1299 (लगभग 13200 रुपये) है. भारत में भी इसकी कीमत 8,0000 रुपये से 12,000 रुपये तक होने की उम्मीद है.
Redmi 5 में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगैन 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 506 GPU है. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की मेमोरी दी जाएगी जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह Android 7.1 Nougat बेस्ड MIUI 9 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 1.25 माइक्रॉन पिक्सल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है और कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिन की स्टैंडबाइ टाइम देगी.