माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स शुक्रवार को लखनऊ में रहेंगे। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश में निवेश के साथ मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे। 16 नवंबर को होगी ऑड-ईवन की अगली सुनवाई, दिल्ली सरकार ने दाखिल की नई अर्जी
16 नवंबर को होगी ऑड-ईवन की अगली सुनवाई, दिल्ली सरकार ने दाखिल की नई अर्जी
माना जा रहा है कि, योगी के साथ मुलाकात में बिल गेट्स यूपी को बड़ी सौगात दे सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से बिल गेट्स को फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए भी न्यौता दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अगर उन्होंने मुख्यमंत्री का आमंत्रण स्वीकार किया तो यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
दरअसल प्रदेश सरकार यूपी में रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए पिछले दो दिनों में थाईलैंड और नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और प्रदेश में निवेश की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में बिल गेट्स और योगी की मुलाकात के भी अहम मानी जा रही है।
बिल गेट्स 16 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। उसके बाद वो 17 नवंबर को लखनऊ आएंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। 18 नवंबर को बैंगलुरू में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों से मुलाकात करेंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					