18 नवंबर को बन रहा हैं शनि अमावस्या का विशेष संयोग, इस तरह करे शनिदेव का पूजन

18 नवंबर को बन रहा हैं शनि अमावस्या का विशेष संयोग, इस तरह करे शनिदेव का पूजन

शनि अमावस्या 18 नवंबर को है। इस बार ये अमावस्या विशेष संयोग लेकर आ रही है। इस दिन विशाला नक्षत्र में शोभन योग है। यह योग यदि शनिवार के दिन हो तो इससे उस दिन का, तिथि और नक्षत्र का प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है।18 नवंबर को बन रहा हैं शनि अमावस्या का विशेष संयोग, इस तरह करे शनिदेव का पूजन18 नवंबर 2017 शनिवार का राशिफल: आज इन राशि वालों मिलने वाले है शुभ संकेत

वैदिक आचार्य पंडित पवन शुक्ला ने बताया कि इसके पहले शनि अमावस्या पर शोभन योग साल 1987 में बना था। कहा कि वेदों के अनुसार इस दिन पूजा-पाठ करने से आपको शनि की विशेष कृपा मिलेगी। 

ऐसे करें पूजन : शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं और दीपक लगाएं। एक काले कपड़े में काले उड़द, अनाज, कोयला, कील लपेटकर नदी में बहा दें। 

शनि मंदिर पर जाकर शनि स्त्रोत का पाठ करें। सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और तिल के तेल का दीपक लगाएं। रोगियों को भोजन करवाएं व तेल, जूते-चप्पल, कंबल दान करें।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com