हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया में भी अपना जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से गायब थीं। हाल ही में रेणुका ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के साथ एक फोटो शेयर की है। रेणुका करीब 18 साल बाद शाहरुख खान के साथ नजर आई हैं। इससे पहले वह शाहरुख खान के साथ टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अब एक बार फिर दोनों के एकसाथ काम करने की खबर है। अभी-अभी: इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, बॉलीवुड में मचा हडकंप…
पोस्ट की गई फोटो में रेणुका रेणुका शहाणे और शाहरुख खान के साथ अभिनेता सचिन खेडेकर भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि रेणुका शहाणे फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित की बहन और सलमान खान की भाभी का किरदार निभा चुकी हैं। रेणुका की भाभी वाली तस्वीर आज तक लोगों के दिलों में बसी है। फिलहाल रेणुका अपनी आने वाली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में रेणुका एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘3 स्टोरीज’ के जरिए रेणुका पूरे 14 साल के बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि रेणुका 90 के दशक में प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी सीरियल ‘सर्कस’ में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी हैं। शेयर की गई यह तस्वीर 90 के दशक की यादें ताजा कर देने वाली है।
90 के दशक में टीवी सीरियल ‘सर्कस’ और ‘सैलाब’ में रेणुका ने काम किया था। इन दोनों सीरियलों में उनके अभिनय के कारण ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई थी। रेणुका शहाणे ‘सर्कस’ सीरियल में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थीं, जबकि टीवी सीरियल ‘सैलाब’ में वह सचिन के साथ नजर आ चुकी हैं।
वहीं शाहरुख खान इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में नजर आएंगे।