2017 Kawasaki Z250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.09 लाख रुपये

Kawasaki ने भारत में अपने क्वाटर लीटर मोटरसाइकल 2017 Kawasaki Z250 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 3.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नए Z250 में नए ग्राफिक्स और ऑप्शन दिए गए हैं और अब ये बाइक BSIV एमिशन नॉर्म्स के साथ लॉन्च की गई है.

2017 Kawasaki Z250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.09 लाख रुपयेइसमें 249 cc लिक्विड कूल्ड , फोर स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 32 hp का पॉवर और 21 Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 स्पीड गेयरबॉक्स दिए गए हैं. Z250 के फ्रंट में 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं.

इस बाइक के स्टॉपिंग पॉवर की बात करें तो इसके फ्रंट में 290 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क दिए गए हैं. Z250 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है. इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,010 mm, चौड़ाई 750 mm, उंचाई 1,025 और व्हीलबेस 1,400 mm का है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm का है.

हाल ही में Kawasaki ने एक नया मॉडल Z900 और दूसरे अपडेटेड मॉडल Ninja 300 और Z650 को भी भारत में लॉन्च किया है. Z900 ने Z800 को रिप्लेस किया है और इसे कंपनी के प्रोडक्ट लाइन अप में Z1000 से नीचे जगह दी गई है. Ninja 300 अब BSIV एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन के साथ आएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com