पत्नी और बेटों को लिखा आइंस्टीन का खत, 21 हजार डॉलर में हुआ नीलाम

बोस्टनट: महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा 1919 में लिखे एक खत की अमेरिका में नीलामी की गई. पत्र को 21,492 अमेरिकी डॉलर की भारी कीमत पर बेचा गया. इस खत में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया और अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी. नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस खत को एक तरफ ‘अलबर्ट’ और दूसरी तरफ ‘पापा’ से हस्ताक्षरित किया था. अमेरिका के आरआर नीलामी घर के मुताबिक ‘यह एक असाधारण हस्तलिखित पत्र है जो आइंस्टीन के निजी पारवारिक जीवन और वैज्ञानिक विरासत संबंधी विवरण मुहैया कराता है’.पत्नी और बेटों को लिखा आइंस्टीन का खत, 21 हजार डॉलर में हुआ नीलाम

भारत से जंग की तैयारी में जुटा चीन? बॉर्डर पर सेना के लिए कर रहा है ये बड़े काम…

हाल ही में नीलाम हुई थी एक तस्वीर
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली उनकी एक मशहूर तस्वीर अमेरिका में 1,25,000 डॉलर की भारी भरकम राशि में नीलाम हुई थी. इसमें उन्होंने शरारतपूर्ण तरीके से अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है. 14 मार्च, 1951 को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नोबेल पुरस्कार विजेता के 72वें जन्मदिन के मौके पर फोटोग्राफकर आर्थर सैस ने यह तस्वीर खींची थी.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com