24 घंटे की लगातार बारिश से रीवा जिले के तराई एरिया के अनेक गांवों का टूटा संपर्क

विगत 24 घंटे से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले के तराई अंचल में तकरीबन नौ गांव से अधिक का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट चुका है। लगातार बारिश तथा बकिया बराज, बिहर बराज का पानी टमस बेलन में छोड़े जाने के बाद तराई अंचल में पानी को लेकर हड़कम्प मचा गया है। जहां बारिश के पानी से नदी नाले उफान पर है वहीं दूसरी ओर बेल अल्तमस में छोड़े गए 1080 क्यूसेक पानी के कारण उन नदी पर बने पुल व रपटा डूब जाने से आवागमन बाधित हो गया।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तराई अंचल में न केवल अलर्ट जारी किया गया है बल्कि टमस एवं बेलन के किनारे रहने वाले लोगों से घर खाली कराया जाता है जिससे किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को दिक्कत ना हो। तराई अंचल में बारिश के पानी के भराव की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रीवा भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने अपने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी की वही त्योंथर तहसील के पंछा गांव पर नज़र रखने का निर्देश भी दे दिया है।

बिजली की समस्या : लगातार हो रही बारिश के बीच तराई अंचल में बिजली की समस्या प्रमुख रूप से रही एक तरफ जहां समस्त अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं वहीं निचले स्तर के कर्मचारियों का कहना है लाइट ना होने के कारण मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है जिससे सतत संपर्क में रहना संभव प्रति नहीं हो रहा है।

कराई गई मुनादी : बेलन नदी के किनारे रहने वाले केवट समाज के लोग अक्सर पानी के तेज बहाव में मछली का शिकार करते हैं हालांकि इस समय नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए आसपास के मछुआरों को नदी में ना उतरने तथा बढ़ते हुए पानी पर नजर रखने को लेकर मुनादी कराई गई है नईदुनिया से बातचीत करते हुए एसडीएम संजीव पांडे ने बताया कि मुनादी कराने का तात्पर्य है कि लोग सतर्क रहें।

जल स्तर देखने पहुंच रहे थे लोग

24 घंटे से हो रही बारिश के बाद शहरवासी शहर के मध्य से होकर निकलने वाली बीहर नदी के जल स्तर को देखने के लिए नदी के समीप पहुंच रहे थे हालांकि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने पहले से इंतजाम कर रखा था और कुछ तो उठना थी बीहर के पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे।

तराई अंचल के अधिकारियों को अलर्ट रहने की जानकारी दी गई है हम लगातार जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं ।अभी भी टमस बेलन में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com