26 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे नामांकन, रोड शो कर जुटायेंगे समर्थन

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज सहित बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।


बताया जा रहा है कि 2014 के तर्ज पर ही इस बार भी पीएम मोदी नामांकन से पहले 25 अप्रैल को लंका से दशाश्वमेध घाट तक करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 26 अप्रैल को बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर नामांकन के लिए जाएंगे। बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी आने के बाद मलदहिया से कचहरी इलाके तक विशाल रोड शो करने के बाद नामांकन किया था।

बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पिछले दिनों बताया था कि छह अप्रैल से मोदी का चुनावी कार्यालय काम करने लगेगा। बताया जा रहा है कि रोड शो के जरिए पीएम मोदी वाराणसी से ही पूरे पूर्वांचल को भी साधने की कोशिश करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान जारी है। इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड की ऐसी कई सीटें हैं जहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

इन तीनों ही राज्यों में 2014 चुनाव में बीजेपी ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था लेकिन इस बार बिहार में महागठबंधन और यूपी में एसपी,बीएसपी,आरएलडी के गठबंधन की बदौलत इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। काशी में वर्ष 2014 का चुनाव काफी दिलचस्प रहा था। कारण गुजरात से निकलकर देश की राजनीति में सक्रिय हुए नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में थे। दूसरी तरफ उनको चुनौती देने अरविंद केजरीवाल दिल्ली से बनारस पहुंचे थे। हालांकि केजरीवाल तीन लाख से ज्यादा मतों से हार गए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com