Samsung नए साल में नए धमाके की तैयारी में है। कंपनी 3 जनवरी यानी बुधवार को भारत मेंगैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का नया और सस्ता वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बुधवार को भारत में इस फोन का 16 जीबी स्टोरेज वाला नया वेरियंट लॉन्च होगा जिसकी कीमत में 11,000 रुपये से कम होगी। 
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3300mAh की बैटरी होगी। फोन की कीमत 10,999 रुपये होगी लेकिन 3 जनवरी के दिन फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। यानी फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features