31 साल बाद ज्ञानवापी में हिन्दुओं ने की पूजा,मंत्रोचार से गूंजा तहखाना

ज्ञानवापी में ASI सर्वे के बाद ज्ञानवापी में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा के अधिकार के लिए डाली गई याचिका पर बुधवार को कोर्ट ने फैसला दिया। 1993 तक ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में होती आ रही पूजा को कोर्ट ने एक बार फिर शुरू करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद – व्यास जी के तहख़ाने में देर रात तीन बजे तक विधि विधान से पूजा हुई। व्यास परिवार ने पूजा अर्चना की,अब प्रतिदिन मंगला आरती होगी।

ऐसे में कोर्ट के फैसले के पश्चात देर रात पुलिस टीम और जिला प्रशासन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कोर्ट के आदेश को अनुपालन करवाते हुए तहखाने में पूजन के लिए वैकल्पिक रास्ता खुलवाया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित ज्ञानवापी कूप के पास नंदी की तरफ से जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी में जाने के लिए रास्ते को खुलवाया।

वही देर रात पहुंचे पुजारियों ने व्यास जी के तहखाने में साफ सफाई के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां मंगला गौरी का पूजन किया। 31 साल बाद ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में मंत्रोचारण और शंखनाद कर पूजन के पश्चात ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकली जिला प्रशासन की टीम रवाना हुई।

वही कोर्ट के आदेश को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने बताया कि ज्ञानवापी को लेकर जो भी कोर्ट का आदेश था उसका अनुपालन करवाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com