हॉलीवुड एक्‍टर टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 6’ के दौरान हुए घायल, रुक गई शूटिंग

हॉलीवुड एक्‍टर टॉम क्रूज के फैंस के लिए बुरी खबर है। टॉम क्रूज ‘मिशन इंपॉसिबल 6’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्‍टर टॉम क्रूज के ठीक होने तक फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

हॉलीवुड एक्‍टर टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 6’ के दौरान हुए घायल, रुक गई शूटिंग

आपको बता दें कि टॉम इस फिल्‍म के लिए एक खतरनाक एक्‍शन सीन की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: ना पैन, ना आधार फिर भी बीजेपी ने लिया 159 करोड़ का चंदा:- एडीआर

बताया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म की शूटिंग 6 सप्ताह से लेकर तीन महीने तक डिले हो सकती है। फिल्म से जुड़े विभिन्न सूत्रों के अनुसार, उनकी दो हड्डियों में फ्रैक्‍चर हुआ है। 55 वर्षीय क्रूज दो इमारतों के बीच कूद रहे थे लेकिन वह दूसरी इमारत तक पहुंच नहीं पाए और उनका टखना टूट गया।

‘मिशन इम्पॉसिबल 6’  27 जुलाई 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में हेनरी कैविल, रेबेका फर्ग्युसन, एंजेला बेसेट और एलेक बाल्डविन भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com