GOOGLE ने शामिल किया एक नया फीचर, अब वॉइस टाइपिंग होगी पहले से बेहतर

टेक्नोलॉजी के बड़े दिग्गजों मे से एक गूगल ने अपने यूज़र को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए फीचर को जोड़ा है. जिसके अनुसार कंपनी वॉइस टाइपिंग में 119 भाषाओ का विस्तार किया है. ताकि 1 अरब से भी ज्यादा लोग गूगल की सर्विस का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर पाए.

GOOGLE ने शामिल किया एक नया फीचर, अब वॉइस टाइपिंग होगी पहले से बेहतर

गूगल के टेक्निकल प्रोग्रामर मैनेजर ऑफ़ स्पीच दान वान एश ने बताया की ” 30 नयी लैंग्वेज वेरायटी को समझने के लिए स्थानीय लोगो की स्पीच के सेम्पल दिए है.

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: ना पैन, ना आधार फिर भी बीजेपी ने लिया 159 करोड़ का चंदा:- एडीआर

जिसके माध्यम से मशीन को लर्निंग मॉडल्स को नयी भाषाओ की आवाजों को समझने नयी मदद मिली. इसके साथ ही भाषाओ की एक्यूरेसी बड़ी है. इसे इतना सक्षम किया गया है कि ईमोजी का नाम लेकर उसे बना पाना संभव हो पायेगा. पहले वॉइस सर्च में पीछे के नॉइज़ और ट्रैफिक के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ता था. लेकिन देखते है नए अपडेट के चलते कितना सुधर होता है. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com