विराट ने जीत के बाद कहा, उनकी शुरुआत अच्छी रही। लेकिन हमने सोचा कि हम तीन सौ रन के लक्ष्य को चेज करते हुए हासिल कर लेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करते समय विकेट स्लो हो जाएगा और लाइट्स में गेंद सीधे बल्ले पर आएगी और ऐसा ही कुछ हुआ।
अभी-अभी: रेल हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज, राहत बचाव कार्य जारी!
शिखर की शानदार बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा, पिछले तीन महीने शिखर के लिए बेहतरीन रहे हैं। वो शानदार फॉर्म में हैं। वो इस समय का अच्छा फायदा उठा रहे हैं। आशा करते हैं कि वो आगे भी इस हैप्पी जोन में बने रहेंगे और हम उन्हें यहां बनाए रखने के लिए माहौल देते रहेंगे। वो एक मैच विनर हैं और यदि वो इस जोन में बने रहेंगे तो आपको मैच जीतते रहेंगे। एक बार जब उनका बल्ला चल निकलता है तो उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होता है।
सीरीज में 2019 विश्व कप के नजरिए से तैयारियों के बारे में विराट ने कहा, हमारी नजरें 2019 विश्वकप पर हैं और हम उसी नजरिए से तैयारी कर रहे हैं। आपको 24 महीने पहले तैयारी शुरू करनी है। हम इसके लिए प्रयोग कर रहे हैं। आपको आने वाले समय में बहुत से सरप्राइज देखने को मिलेंगे। अभी से आपको कई बदलाव देखेंगे। सभी खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा।
कुलदीप यादव पर अक्षर पटेल को वरीयता देने पर विराट ने कहा, हमें यह देखना है कि कैसे टीम ज्यादा संतुलित होती है। सीरीज की शुरुआत में हमारा ध्यान बैटिंग को मजबूत करने पर है। अक्षर गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वो अच्छे फील्डर भी हैं। ऐसे भी हमें लगा कि इस पिच पर रिस्ट स्पिनर काफी है।अगले मैचों में हो सकता है हम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरें या तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं। ये सब टीम के बैलेंस पर निर्भर करेगा।