नई दिल्ली: हर किसी को अपने जीवन में पब्लिक स्पीकिंग का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है, जिन्हे पब्लिक स्पीकिंग का काफी भय रहता है. जाने कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप अपने भय पर काबू पा सकते है-

1) जो भी पब्लिकली बोलना हैं पहले आप उसकी तैयारी कर ले. इससे आपके खुद के अंदर एक कॉन्फिडेंस आएगा और नेगेटिविटी दूर होगी. अपने विषय के बारे में जितना जानेगे आपका कॉन्फिडेंस उतना ही बढ़ेगा, जिससे आप पब्लिक स्पीकिंग कर पाएंगे.
अभी अभी: रेलवे स्टेशन पर मिली बम की सूचना, चारो तरफ मचा हाहाकार…
2) आप जो भी कंटेंट तैयार करें इस बात का विशेष ध्यान दे कि उसकी भाषा काफी सरल हो. जिससे सुनने वालो को आसानी से समझ आ सके.
3) जब भी आप प्रेजेंटेशन दे तो आप सिंपल प्रेजेंटेशन का ही यूज न करें. आप इन्फोग्राफिक, बुलेट्स व नंबर्ड लिस्ट का भी इस्तेमाल करे.
4) पब्लिकली बोलते समय आपको अपने बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योकि यदि आप नर्वस हुए तो वह आपके फेस पर साफ़ दिख जाएगा.
5) पब्लिक स्पीकिंग में आपको कॉंफिडेंट रहना बेहद ज़रूरी होता हैं क्योकि लो कॉन्फिडेंस आपकी प्रेजेंटेशन खराब कर सकता हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features