नई दिल्ली: GATE 2018 (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू हों जाएंगे. जो भी छात्र इस टेस्ट को देना चाहता है, वह गेट ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम GOAPS के ज़रिये आवेदन कर सकता है.

आवेदन करने की आखरी तारिख 5 अक्टूबर है, गेट 2018 का एग्जाम अगले साल फरवरी में होगा. सूत्रों की माने तो, इस एग्जाम के लिए 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 की तारीख तय की गई है. यह एग्जाम शिफ्ट में होंगे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. ये एग्जाम CBT (ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) पर होंगे. वही इसकी वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जाएंगे.
अभी अभी: रेलवे स्टेशन पर मिली बम की सूचना, चारो तरफ मचा हाहाकार…
बता दें कि गेट के माध्यम से ही उम्मीदवारों को पीजी कोर्सेज IIT, NIT और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में दाखिला दिया जाता है. इस बार ये परीक्षा IIT गुवाहाटी संचालित करेगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features