ख्याल ना रखने पर बुजुर्ग ने पत्नी से मांगा तलाक: जिला अदालत में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद जज भी हैरान हो गए। तलाक की अर्जी लगाने वाले बुजुर्ग मुरादनगर में रहते हैं। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट से रिटायर हैं। इतनी उम्र 73 वर्ष की है। 23 साल पहले इनका रिटायरमेंट हुआ था। उनकी पत्नी की उम्र 65 वर्ष की है। बुजुर्ग के दो बेटे और एक बेटी है। तीनों की शादी हो चुकी है। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने बेटों को बिजनस में सेटल करवाया। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में वह अकेले पड़े रहते हैं। अर्जी में बुजुर्ग ने कहा है कि उनकी पत्नी पोते-पोतियों में लगी रहती हैं। वह उनके कमरे में आती तक नहीं। ऐसे में अकेले टाइम काटना मुश्किल हो जाता है।

पत्नी ने लगाया दिमागी हालत ठीक ना होने का आरोप
अभी अभी: रेलवे स्टेशन पर मिली बम की सूचना, चारो तरफ मचा हाहाकार…
संपत्ति का अधिकांश हिस्सा पत्नी के नाम है। इस कारण पत्नी भी बातचीत करने को तैयार नहीं है। अब बुजुर्ग ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दाखिल करके पत्नी के नाम की सारी संपत्ति वापस उनके नाम कर देने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने पत्नी से तलाक की भी कोर्ट से मांग की है। उधर बुजुर्ग की पत्नी का कहना है कि उनके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पत्नी के कहा मैं पोते-पोतियों में को खिलाती रहती हूं लेकिन वह चाहते हैं कि हमेशा मैं उन्हीं के कमरे में रहूं ऐसा करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह कोई उन्हें चाय तक नहीं देता। ऐसी स्थित में परिवार के साथ रह पाना मुश्किल हो गया है। अब कोई भी उनकी देखभाल नहीं करता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features