प्रतियोगी परीक्षाओं में आ सकते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न 

नई दिल्ली: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी. कई बार यह होता है कि हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

प्रतियोगी परीक्षाओं  में आ सकते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न 

प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) बाइट
(B) बग
(C) यूनिट प्रॉब्लम
(D) प्रोग्रामिंग एरर
उत्तर-  बग

आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!

सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट
उत्तर-  सूचना

सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
(A) टेस्टिंग
(B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग
(D) रनिंग
उत्तर-  डीबगिंग

कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर
उत्तर-  हार्डवेयर

DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर-  डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

इसमें विषम शब्द है ?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
उत्तर-  ACCESS 

यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
उत्तर- 1969 

यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
उत्तर-  एसेंबली

कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
उत्तर-  ऍप्लिकेशन

कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी
उत्तर- सिस्टम

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com