नई दिल्ली: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC Limited Southern Sector) ने असिस्टेंट, ड्राइवर और फायरमैन पदों के लिए भर्ती निकाली है, जो कोई भी योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के आवेदन करना चाहता है, वह उससे पहले इससे सम्बन्धित नोटिफिकेशन अवश्य देख ले.
Educational qualification – 10 वीं + सर्टिफिकेट (डीजल) / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस / फायरमैन ट्रेनिंग कोर्स / डिप्लोमा (मटेरियल्स मैनेजमेंट / इन्वेंटरी / स्टॉक कण्ट्रोल) / बी.एससी. (फिजिक्स / मैथ्स) / मास्टर डिग्री (केमिस्ट्री) और इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
Number of vacancies – 08 posts
Name of vacancies – Post-4 requires 3 years of experience
1. टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-III – केमिस्ट्री (Technical Assistant Grade-III – Chemistry)
2. जूनियर असिस्टेंट तकनीशियन – डीजल (Junior Assistant Technician – Diesel)
3. जूनियर असिस्टेंट – मटेरियल मैनेजमेंट (Junior Assistant – Material Management)
4. जूनियर मोटर व्हीकल ड्राइवर – एचवी (Junior Motor Vehicle Driver – HV)
5. जूनियर फायरमैन (Junior Fireman)
6. असिस्टेंट ग्रेड-III – मटेरियल्स मैनेजमेंट (Assistant Grade-III – Materials Management)
Number of vacancies – 08 posts
Name of vacancies – Post-4 requires 3 years of experience
Age limit – उम्मीदवार की आयु 15-03-2017 के अनुसार 18-30 (पोस्ट – 1-4,6) / 18-37 (पोस्ट – 5) साल के बीच होनी चाहिए.
Job selection – रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
Salary – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1,6 – 12,000-27,000 /- रुपये
पोस्ट 2,3,4 – 11,000-24,000 /- रुपये
पोस्ट 5 – 10,000-18,000 /- रुपये
Fees – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 300 (General/OBC) / निःशुल्क (SC/ST/PwD/Ex-Servicemen) /- रहेगी.
How to apply – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पर देखे.
Note – ONGC Southern Sector Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन देखे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (ONGC Job 2017)
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें