#BigNews: अभी-अभी जारी हुई फर्जी बाबाओं की लिस्ट, जानिए कौन-कौन है शामिल

लखनऊ: बाबाओं का चोला पहन गलत काम करने वाले और विवादों में रहने वाले बाबाओं के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एबीएपी ने गंभीर कदम उठाने की तैयारी कर ली है। यूपी के अल्लापुर स्थित मठ बाघंबरी गद्दी में रविवार को प्रतिनिधियों की अहम बैठक हुई जिसमें परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी मौजूद रहे।


परिषद ने ऐसे फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है जिनके खिलाफ गंभीर कदम उठाए जा सकते हैं। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक इस लिस्ट में सुर्खियों में आए आसाराम, राधे मां, गुरमीत राम रहीम, नारायण साईं, निर्मल बाबा और ओम बाबा के नाम शामिल हैं।

इससे पहले ही आसाराम और राम रहीम को फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल करने की खबरें चल रही थी। आसाराम के खिलाफ गंभीर कदम उठाए जाने पर सर्मथक इस कदर नाराज हुए कि महंत नरेंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी तक दी गई। नरेंद्र गिरि को शुक्रवार को फोन कर धमकाया कि अगर आसाराम का नाम फर्जी संतों की सूची में डाला गया तो उन्हें मार डाला जाएगा।

एसएसपी को सूचना देकर महंत ने दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने सभी 13 अखाड़ों से सलाह के बाद निर्णय लिया था कि आगामी अद्र्धकुंभ में फर्जी संतों और शंकराचार्यों को घुसने नहीं दिया जाएगा।
इन लोगों का सूची में है नाम
1. आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी
2. सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां
3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
4. गुरमीत सिंह राम रहीम सच्चा डेराए सिरसा।
5. ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा।
6. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलप्रीत सिंह।
7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी।
8. स्वामी असीमानंद।
9. ऊं नमरू शिवाय।
10. नारायण साईं।
11 राम पाल।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com