रोजर फेडरर को टेनिस का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं अब उनका एक 97 साल का खिलाड़ी और फैन सामने आया है। ये खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ में मैच खेलने के लिए बेकरार है। तो चलिए जानते हैं 97 साल के इस खिलाड़ी के बारे में।
97 साल की उम्र में भी हैं फिट
बता दें कि यूक्रेन के रहने वाले 97 साल के खिलाड़ी लियोनिड स्टेनिसलावस्की इन दिनों चर्चा में आ गए हैं। वे 50 सालों से एमेच्योर टेनिस खेल रहे हैं और काफी फिट भी हैं। खास बात तो ये है कि इतनी उम्र होने के बावजूद वो बेहतरीन टेनिस खेलते हैं। शायद ही 97 की उम्र में कोई टेनिस प्लेयर सक्रिय हो पाता हो। वे एक जिंदा दिल खिलाड़ी हैं जो विश्व एंव यूरोपियन मास्टर्स प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं। वहीं अपने से कम उम्र के खिलाड़ियों के साथ खेलना उनका शौक है। इसलिए वे कम उम्र के खिलाड़ियों को मैदान पर दो–दो हाथ करने का चैलेंज भी देते ही रहते हैं।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज है नाम
खास बात ये है कि ये दादा जी इतने फिट और एक्टिव प्लेयर हैं कि इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में भी दर्ज है। दरअसल वे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी होने की वजह से इस बुक का हिस्सा बने हैं। उनका कहना है कि वे सौ साल तक जीना चाहते हैं और टेनिस खेलना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इच्छा के बारे में बताते हुए ये भी कहा कि वे रोजर फेडरर संग टेनिस भी खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 5 खिलाड़ियों ने लास्ट बाॅल पर जड़ा छक्का, दिलाई टीम को जीत
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलपिंक के मेडलों में हुआ है 32 किलो सोने का इस्तेमाल, ऐसे बना
सुपर सीनियर विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे
जब दादा जी 30 की उम्र के हुआ करते थे तो टेनिस खेलने के लिए उनके एक जिमनास्ट दोस्त ने उन्हें प्रेरणा दी थी। दादा जी के मुताबिक पूर्ण रूप से शारीरिक व्यायाम करना है तो टेनिस से अच्छा कोई और खेल हो ही नहीं सकता है। इस खेल को खेलने के लिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी उम्र क्या है। उन्हें इसी साल स्पेन में होने वाली सुपर सीनियर विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा बनना है। बता दें कि इसके लिए वे तैयारियों में जुटे हैं।
ऋषभ वर्मा