प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- परमाणु अप्रसार के प्रति भारत की गंभीरता को दोहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- परमाणु अप्रसार के प्रति भारत की गंभीरता को दोहराया

परमाणु समूहों में शामिल किया जाना भारत के अप्रसार के प्रति प्रतिबद्धता का सबूत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर परमाणु अप्रसार के प्रति भारत की गंभीरता को दोहराया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिष्ठित परमाणु समूहों में भारत को शामिल किए जाने से देश में अप्रसार को सख्ती से लागू किए जाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई है। पीएम ने यह बात भारत के आस्ट्रेलिया समूह (एजी) का सदस्य बनने की मौके पर कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- परमाणु अप्रसार के प्रति भारत की गंभीरता को दोहरायाऐश्वर्या, सानिया, सिंधु समेत 112 महिलाओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

पीएम ने कहा, इससे परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में भारत का कद बढ़ा है। साथ ही इससे अहम औद्योगिक मामलों में बढ़त मिलेगी। मोदी ने ट्वीट में ऑस्ट्रेलिया और और निर्यात नियंत्रण से जुड़े ऑस्ट्रेलिया समूह के सदस्य देशों को भारत का समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा है कि पिछले दो साल में एमटीसीआर समझौता और ऑस्ट्रेलिया समूह में भारत की सदस्यता से एक बार फिर परमाणु अप्रसार को लेकर देश की साख वैश्विक शांति और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com