मीराबाई चानू की नकल कर रही बच्ची , अब माँ-बाप को सुना रहे फैंस

हाल ही में बीते शनिवार को ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। वे 49 किलो वर्ग में 200 किलो से अधिक का वेट उठा कर महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की दूसरे नंबर की विजेता रहीं। बीते दिन वे इंडिया लौटीं तो एयरपोर्ट पर उनका काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया।

मीराबाई चानू की नकल करती बच्ची वायरल

अब मीराबाई चानू देश की अन्य महिलाओं व कम उम्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो मीराबाई चानू की जीत के बाद से ही वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची वेट लिफ्टिंग करने की कोशिश कर रही है। वहीं उसके बैकग्राउंड में ओलंपिक के पांच छल्लों वाली आकृति नजर आ रही है। ये वीडियो अब काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में बच्ची मीराबाई चानू के ऐतिहासिक लम्हों को रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- जब क्रिकेट मैदान के बीच आया भूत, दर्शकों में मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें- इस देश के खाने से मिली चानू को ताकत, बनीं ओलंपिक चैंपियन

ऐतिहासिक लम्हे को बच्ची ने किया रीक्रिएट

खास बात तो ये रही कि इसे कई खिलाड़ियों ने भी रीट्वीट किया है। इस वीडियो को वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने भी ट्वीट किया है जिसे मीराबाई चानू देख कर खुश हुई हैं। ये वीडियो खुद चानू का भी पसंदीदा बन गया है। वीडियो में बच्ची की हरकतें काफी क्यूट लग रही हैं। वीडियो का बेस्ट पार्ट है जब बच्ची वेट लिफ्टिंग की ग्रिप बनाने के लिए हाथों में पाउडर लगा कर उसे ताली बजा कर झाड़ती है और फिर वेटलिफ्टिंग करती है।लेकिन कुछ ट्रोलर्स को बच्ची की ये हरकत अच्छी नही लग रही। वहीं ट्रोलर्स बच्ची के माँ बाप को ट्रोल कर रहे है। 

डोमिनोज की लाइफ टाइम फ्री डिलीवरी मिली

हालांकि मीराबाई चानू ने देश की महिलाओं के लिए एक माइलस्टोन सेट कर दिया है। बता दें कि 26 साल की चानू ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। जब चानू देश लौट कर आई तो सबसे पहले अपने घर पहुंच कर परिवार वालों से मिलीं। दरअसल प्रैक्टिस के लिए वे अपने परिवार से करीब सालों तक दूर रहींं। वहीं डोमिनोज पिज्जा कंपनी ने उन्हें अपने प्लेटफार्म पर एक खास ऑफर देकर जीत की बधाई दी है। दरअसल डोमिनोज ने उनके लिए लाइफ टाइम की फ्री पिज्जा डिलीवरी कर दी है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com