इंग्लैंड के इन 5 खिलाड़ियों से जरा बचके, तोड़ सकते हैं भारत का सपना

इन दिनों जहां एक ओर टोक्यो में ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में भारत व इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत के हाथ हार ही लगी है। हालांकि आज हम इंग्लैंड के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनसे टीम इंडिया को जरा बचके रहना चाहिए वर्ना भारतीय टीम का इंग्लैंड फतह करने का सपना टूट भी सकता है।

भारत ने 62 टेस्ट में से सिर्फ 7 जीते

बता दें कि इंग्लैंड में इन दिनों भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज का सिलसिला जारी है। हमेशा ही इंग्लैंड ने अपनी धरती पर टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। इस बार चुनौती अधिक इसलिए है क्योंकि अगर आंकड़े देखें तो टीम इंडिया ने वहां पर 62 मैच खेले हैं जिनमें से टीम को महज 7 मैचों में ही जीत हासिल हुई है। वहीं इंग्लैंड ने अपनी धरती पर इंडिया के खिलाफ 34 मैच जीते हैं। इन आंकड़ों के चलते टीम इंडिया को मैच के दौरान बेहतरीन रणनीति की आवश्यकता होगी और सतर्क भी रहना होगा। ऐसे में इंग्लैंड के 5 दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का सिरदर्द बन सकते हैं।

जो रूट

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट का प्रदर्शन अपनी धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा ही शानदार रहा है। वे 20 टेस्ट मैचों में 5 शतक व 9 पचासे जड़ चुके हैं। ऐसे में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को रोकना भारत के लिए आसान नहीं होगा। वे भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर हैं।

जोस बटलर

जोस बटलर से भी भारतीयों को बच के रहना चाहिए। उन्होंने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 47 की औसत से 757 रन बना डाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने इन मैचों में पांच पचासे भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- चीन ने उगली आग, जानें क्यों कहा भारत में मेडल जीतने की भूख नहीं

ये भी पढ़ें- इंडियन हॉकी टीम की कप्तान रानी का जीवन संघर्षपूर्ण, माँ-बाप करते थे ये काम

जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राॅड व सैम कुरेन

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपनी धरती पर 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 118 विकेट चटकाए हैं। वे चार बार 4 मैचों में 5 विकेट लेने का काम भी कर चुके हैं। इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्राॅड व सैम कुरेन भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com