कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप शुरु होने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक बेहतरीन कोच की जरुरत है। वहीं टीम के कोच को लेकर अब कई तरह के कयास व टिप्पणी सामने आने लगे हैं। खास बात ये भी है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अब समाप्त होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही उनकी सर्विस खत्म हो जाएगी। ऐसे में एक नाम है जो टीम इंडिया के कोच के तौर पर देखा जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन्हें टीम के लिए एक बेहतर कोच माना है। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन हैं।
ये बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच
रवि शास्त्री का बतौर टीम इंडिया के कोच का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसे में बल्लेबाजी के कोच विक्रम राठौर का नाम इंडिया टीम के कोच के तौर पर उभरता दिख रहा है। इस साल अक्टूबर व नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप शुरु हो जाएंगे और साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। बता दें कि रवि शास्त्री ने ये संकेत दिया है कि वे अब दोबारा टीम का कोच नहीं बनना चाहते हैं। उनकी जगह पहले राहुल द्रविड़ को दावेदार माना जा रहा था। मालूम हो कि इस साल श्रीलंका दौरे पर राहुल बतौर कोच गए थे। यही वजह थी कि उनकी कोच बनने की संभावना जताई जा रही थी।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान टीम के क्रिकेटर्स के परिवार का हुआ क्या हाल, यहां जानें
ये भी पढ़ें- अमेरिका के विमान से गिरने वालों में शामिल था ये राष्ट्रीय खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ भी हो सकते थे प्रबल दावेदार
बता दें कि इस वक्त राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं। बतौर डायरेक्टर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी जल्द ही खत्म होने वाला है। इसी वजह से बीसीसीआई ने नया डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए अभी से एप्लीकेशन फार्म जारी कर दिए हैं। खास बात तो ये है कि राहुल द्रविड़ ने दोबारा एनसीए डायरेक्टर के पद पर आसीन होने के लिए फार्म भर दिया है। इन बातों से पता चलता है कि राहुल को कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं रवि शास्त्री ने भी दोबारा कोच बनने से मना कर दिया है। इसलिए कोच बनाने के लिए विक्रम राठौर का नाम सामने आ रहा है।
ऋषभ वर्मा