क्रिकेट के साथ इन खेलों में भी महारथी हैं ये क्रिकेटर्स, चहल खेलते हैं चेस

क्रिकेट और क्रिकेटर्स हमेशा से ही अपने निजी जीवन के शौक को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे कभी अपने परिवार या पार्टनर को लेकर तो कभी अपनी दिनचर्या को लेकर फैंस के बीच चर्चित रहते ही हैं। ऐसे में हम आज कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने क्रिकेट को बतौर करियर चुना पर वे क्रिकेट के अलावा कुछ और खेल भी खेलते हैं। तो चलिए जानते हैं किस क्रिकेटर को कौन सा खेल खेलना पसंद है।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी में कई दिग्गज बल्लेबाज फंस चुके हैं। वे शानदार गेंदबाज ही नहीं हैं बल्कि वे एक और खेल में रूची रखते हैं। वे शतरंज भी खेलते हैं। वे विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किए हैं। उन्हें शतरंज में आगे करियर बनाने के लिए एक आयोजक की जरुरत थी और कई रूकावटें आने पर उन्होंने शतरंज को अपने करियर की लिस्ट से हटा दिया। फिर क्रिकेट को उन्होंने बतौर करियर चुना।

एबी डिविलर्स

एबी डिविलर्स पिच पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने जाते हैं। बता दें कि वे क्रिकेट के अलावा टेनिस भी शानदार खेलते हैं। खास बात ये है कि वे जूनियर डेविस कप टेनिस टीम के सदस्य भी रहे हैं। वे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल तक पहुंचने वाले केविन एंडरसन के दांत भी खट्टे कर चुके हैं। ऐसा डिविलर्स ने महज 12 साल की उम्र में किया था। हालांकि तब केविन 10 साल के ही थे।

महेंद्र सिंह धोनी

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान या कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को लोग फिनिशर के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने 2011 में आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर विश्व कप देश के नाम किया था। पिछले साल अगस्त में वे रिटायर हुए हैं। बता दें कि वे फुटबाॅल खेलने के काफी शौकीन हैं।

ये भी पढ़ें- इन खिलाड़ियों के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिस्ट में सचिन व धोनी

ये भी पढ़ें- बीच मैच लड़के ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, अपनाया ये अनोखा तरीका

अजिंक्य रहाणे

भारत के टेस्ट क्रिकेट के पूर्व कप्टैन अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। ऐसा कहा जाता है कि रहाणे आठ साल की उम्र से अपने से तीन गुना बड़े खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। एक बार बचपन में रहाणे के हेलमेट में तीन बाउंसर टकराई, वे रोए पर उठ कर उस गेंदबाज को लताड़ भी दिया। फिर उसी की गेंद पर रहाणे ने लगातार पांच चौके जड़े थे।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com