क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर अकसर कोई न कोई चर्चा होती रहती है। ऐसे में जब क्रिकेटर्स किसी बड़े मंच पर जाते हैं तब तो किसी न किसी राज का खुलासा हो ही जाता है। ऐसे में हम आपको आज पृथ्वी शाॅ की गर्लफ्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं।
उनकी इस पर्सनल बात के बारे में कपिल शर्मा के काॅमेडी शो में खुलासा हुआ है। अब इस बात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पृथ्वी शाॅ की कुछ पर्सनल बातों के बारे में।
कपिल शर्मा ने पृथ्वी शाॅ से किया पर्सनल सवाल
सोनी टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा शो में एक बार पृथ्वी शाॅ आए थे और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उस काॅमेडी मंच पर कुछ खुलासे हो गए। अब पृथ्वी शाॅ का कपिल शर्मा शो में आने का वीडियो वायरल हो गया है। कपिल शर्मा इस सलामी बल्लेबाज का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं। भारतीय ओपनर से कपिल ने अपने शो में एक सवाल पूछा। उन्होंने पृथ्वी से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल पूछ डाला। कपिल पृथ्वी की टांग खींचते हुए एक अफवाह के बारे में पूछते नजर आते हैं। कपिल उनके सवाल पूछते हैं, ‘मैने एक अफवाह सुनी है कि जब खिलाड़ी खेलने जाते हैं तो आप उनके मोजे चुरा लेते हैं।’
ये भी पढ़ें– मिलिए अमेरिकी गोल्फर पेज स्पिरनाक से, हैं बला की खूबसूरत
ये भी पढ़ें– टाटा घराने की बहू ने लिया ओलंपिक में हिस्सा, साड़ी पहन खेला था टेनिस
पृथ्वी से पूछी उनकी गर्लफ्रेंड की बात
इस काॅमेडी वाली बात के बाद कपिल ने पूछा कि कभी मैच के दौरान जब अपोनेंट टीम आपस में रणनीति डिसकस करती है तो कभी उनकी बात सुनने की कोशिश की है क्या। इस बात पर पृथ्वी जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं कि एक बार उन्होंने ऐसा किया था हालांकि वे सुन नहीं पाए थे। उन्होंने कहा कि मैं बात सुनने के चक्कर में गार्ड पहनना ही भूल गया था। कपिल ने फिर पूछा पृथ्वी आपकी कोई गर्लफ्रेंड है क्या। इस पर पृथ्वी के जो एक्सप्रेशन थे , उसे देख कर ऐसा लग रहा था कि वे सोच में पड़ गए हैं। कपिल एक्सप्रेशन को झट से पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि अगर गर्लफ्रेंड नहीं है तो आप सोच में क्यों पड़ गए। इस पर आडियंस जोर से हंसने लगी।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features