केविन पीटरसन ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया महान, जानें कौन हैं

क्रिकेट जगत में अकसर किसी न किसी खिलाड़ी को लेकर खबर सामने आती ही रहती है। इस बार केविन पीटरसन ने एक बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में है। भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड संग टेस्ट मैच सीरीज का हिस्सा बनी है। ऐसे में दो भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा तेज है जो सदी के महान और सबसे बड़े खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। इसी बीच कैप्टन रोहित शर्मा को कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेट किया गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम की बागडोर दे दी गई है। तो चलिए जानते हैं सदी के सबसे बड़े दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।

इंग्लैंड टीम पर साधा निशाना

केविन पीटरसन ने हाल ही में एक खुलासा किया है। टेस्ट मैच सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन टीम न्यूजीलैंड है। इस बात पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। मालूम हो कि न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर है। केविन ने आगे कहा, ‘मुझे एक बात हमेशा ही हैरानी में डालती है कि न्यूजीलैंड कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। मैं न्यूजीलैंड की बुराई नहीं कर रहा हूं। उस टीम को कोई न कोई उपाय अपनाना चाहिए जिससे टीम बेहतर परफार्म कर सके और बेहतर बन सके। उनकी टीम में केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ड के अलावा कोई नहीं है। उनकी टीम की स्टार क्वालिटी कम है।’

ये भी पढ़ें-भारत को इंग्लैंड के इन तीन खिलाडियों से रहना होगा सतर्क

ये भी पढ़ें-इंग्लैंड की इस खिलाड़ी संग घूमते दिखे अर्जुन तेंदुलकर, जानें कौन हैं

इन दो खिलाड़ियों को बताया महान

केविन ने आगे कहा, ‘डैरेल मिचेल ने जीवन भर का सबसे सर्वश्रेष्ठ खेल खेला है। उनका नाम उसके बाद ही दुनिया के मशहूर बल्लेबाजों में शुमार हुआ है। मैं साउदी की टीम में दुनिया के टाॅप गेंदबाजों को नहीं देखता हूं।’ वहीं उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी काफी कुछ कहा है। रवींद्र जडेजा को उन्होंने कमाल का स्पिनर बताया। उन्होंने कहा, ‘रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने नहीं देते। वहीं जसप्रीत बुमराह भी मौके की तलाश में रहते हैं। भारतीय टीम से इंग्लैंड को सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com