प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म बेवॉच’ के बाद ‘इंजट इट रोमाटिंक’ में नजर आएंगी, जिसमें वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल निभा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरू हो चुकी है, जिसकी कुछ फोटोज हाल ही में सामने आई हैं। इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका किसी मुसीबत में फंस गई हैं।
ये भी पढ़े: ये कंडोम बदलकर रख देगा, ‘सेफ सेक्स’ लाइफ के प्रति आपका दृष्टीकोण
ये फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर बेस्ड है, जो कि अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रही है, उससे शहर की ऊंची इमारतों के डिजाइन बनवाने की जगह कॉफी सर्व करने के लिए कहा जाता है
स दौरान उसका सामना एक लुटेरे से होता है जो उसकी बेहोशी का फायदा उठाता है और जब तक वो होश में आती है तब तक उसकी जिंदगी एक खराब सपना बन चुकी होती है।
ये भी पढ़े: ये है, दुनिया की ऐसी जगह, जहाँ पर मर्दों के मुकाबले 6 साल के बच्चे करतें हैं सेक्स !!
फिल्म का ये पहला सीन न्यूयॉर्क में ही फिल्माया गया है। फिल्म में प्रियंका के अलावा रेबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ और एडम डिवाइन लीड रोल में होगें।
ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2019 में वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
