सोशल मिडिया पर इन दिनों एक विडियो वायरल हो रहा है। विडियो के शुरुआत में एक लड़की सड़क पर चलते हुए दिखती है। कुछ देर चलने के बाद वह मेडिकल स्टोर में जाती है।
वहां वह दुकानदार से कॉन्डोम मांगती है। लड़की के मुंह से कॉन्डोम शब्द निकलते ही आसपास के कस्टमर्स उसकी ओर आश्चर्य से देखने लगे। जैसे वह कोई दुसरी दुनिया से आई हो। ऐसा लगा दुकानदार ने कुछ सुना ही ना हो, वह चुपचाप उसकी ओर देखने लगा।
ये भी पढ़े: #Video: ड्राइविंग विथ सेक्स? ऐसा विडियो जिसने तोड़े Hotness के सारे रिकार्ड, विडियो देख उड़ जायेंगे आपके होश!
लड़की ने दोबारा उससे कॉन्डोम मांगा। तो फिर दुकानदार ने उसे एक कॉन्डोम का पैकेट पकड़ा दिया। लड़की ने कॉन्डोम देखा और वापस करते हुए बोली मुझे फीमेल कॉन्डोम चाहिए। दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास फीमेल कॉन्डोम नहीं है। लड़की के वहां से जाते ही दुकान में मौजूद कस्टमर और दुकानदार में जो बातचीत हुई वह आप खुद सुनें।
https://youtu.be/lgOmOh7bhvQ
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features