अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। UPA ने रची थी बड़ी साजिश, मोहन भागवत को आतंकियों की सूची में किया शामिल…
उन्होंने लखनऊ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि 7.14 मिनट पर मेरे फोन पर किसी का फोन आया और उसने मुझे दो दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि एसएसपी को तहरीर दी है, जिस पर एफआईआर दर्ज हो गई है।
अभी अभी: यूपी विधानभवन की सुरक्षा के लिए सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला…
बता दें कि बीते दिनों बृजभूषण ने बीते दिनों विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। राजपूत ने अयोध्या में राम मंदिर न बनने देने पर हज यात्रा पर रोक लगाने की धमकी दी थी। उनके इस बयान को व्यक्तिगत बताते हुए पार्टी ने भी पल्ला झाड़ लिया था।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है यह विधायक का निजी बयान है। भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है।