मुंबई के चेंबूर इलाके में गैस लीकेज की खबर आई है जिसके बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। पेट्रोल पंप से हुए गैस लीकेज के बाद आसपास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। गैस लीकेज पर काबू पाने के लए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।
अभी अभी: कार पर पलटा ट्रक, दो घंटे फंसा रहा डॉक्टर, आखिर में हुई मौत…
किसी भी बड़े हादसे और अफवाह से बचने के लिए इलाके में इंटरनेट व टीवी केबल सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही साथ इलाके में बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया है और इलाके में लोगों से कहा गया है कि वे गैस का उपयोग जब तक नहीं कहा जाए ना करें। मामले में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।