चलिए बनायें टेस्टी और क्रिस्पी मसाला टाकोज क्या हुआ टमाटर महंगा है तो अपनाएं ये 5 चीजें, भोजन में नहीं खलेगी टमाटर की कमी
सामग्री :
एवोकैडो- 150 ग्राम
प्याज- 20 ग्राम
टमाटर- 20 ग्राम
धनिया पत्ती- 5 ग्राम
हरी मिर्च- 2-3
नींबू रस- 10 ML
नमक- स्वादानुसार
चेरी- 4
टमैटो सालसा सामग्री
टमाटर- 40 ग्राम
प्याज- 40 ग्राम
टमैटो जूस- 10 ML
धनिया पत्ती- 10 ग्राम
हरी मिर्च- 10 ग्राम
टवेस्को सॉस- 10 ML
नमक- स्वादानुसार
टाकोज- 2 (बाजार में मिलने वाले)
सॉर क्रीम- 80 ग्राम
चेडर चीज- 60 ग्राम
प्याज- 40 ग्राम
ऐस्पैरेगस पेस्ट और पोच्ड एग से बनायें लाजवाब नाश्ता…
विधि :
एवोकैडो से उसका पल्प निकालकर मैश कर लें। बोल में मैश किया हुआ एवोकैडो, बारीक कटे प्याज, छोटे टुकडों में कटे टमाटर, बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया पत्तियां डालकर मिलाएं। अब इसमें नींबू का रस और नमक डाल कर मिलाएं। टोमैटो सालसा बनाने के लिए बोल में बारीक कटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक और एक टमाटर का जूस डालकर चलाएं।
अब बाजार में आसानी से मिलने वाले टाकोज लें। अब इस पर लेट्यूस फैलाएं। कुछ प्याज के लच्छे डालें और अब टमाटर सालसा फैलाएं। अब ग्वाकामोले और सॉर क्रीम डालें। ऊपर से चेडर चीज और चेरी टमैटो डालकर सर्व करें।