आज राज्यसभा में मध्यप्रदेश से बीजेपी नेता समपतिया उईके के शपथ लेने के साथ ही देश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में कांग्रेस को पछाड़ दिया और देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई.
अब राज्यसभा में बीजेपी के 58 सांसद हैं, जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 57 सांसद हैं. केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ये पहला मौका है जब बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
हालांकि 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी अभी भी बहुमत से दूर है. बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीजेपी को अभी 2018 तक इंतजार करना होगा. जब यूपी समेत कई राज्यों में राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव होंगे.