परेड के बाद NCC कैडेट को जमीन पर लिटाकर बेल्ट से पीटा, देखिएहेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई युवक की मौत, जानिए क्या है पूरा सच…
मामला पंजाब के मोहाली का है, जहां फेज-6 स्थित सरकारी कॉलेज में जिला स्तरीय आजादी दिवस समारोह की परेड के बाद एनसीसी कैडेटों को लाइन में लिटाकर बेल्ट से पीटने के मामले में 24 घंटे बाद नया मोड़ आ गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जवाब तलब करने के बाद बुधवार को कॉलेज प्रिंसिपल कोमल ब्रोका ने अपनी चुुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा छात्रों को पीटने वाला कॉलेज का ही ओल्ड स्टूडेंट था। वह खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुका है। हालांकि उसका कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है।
साथ ही उसने बताया कि जब उसने स्टूडेंट को वर्दी में देखकर दंड बैठकें मारते व मौजमस्ती करते देखा तो उसने सजा दी थी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस बीच आरोपी युवक गुरविंदर भी कॉलेेज परिसर में पहुंचा। साथ ही उसने भी अपने गलती मानी। उसने कहा कि उसने उन्हें सुधारने के लिए ऐसा किया था। लेकिन उसका तरीका सही नहीं था।
जानकारी के मुुताबिक मंगलवार को फेज-छह स्थित सरकारी कॉलेज में जिला स्तरीय आजादी दिवस समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान जहां डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने तिरंगा फहराया था। वहीं, विधायक बलबीर सिंह सिद्धू भी हाजिर थे। इसके बाद विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया थ।
साथ ही पंजाब पुलिस व एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पार्स्ट किया गया था। लेकिन जैसे ही प्रोग्राम संपन्न हुआ और सारे मेहमान वहां से निकले। इस दौरान मीडिया कर्मियों की नजर पड़ी कि करीब छह सात एनसीसी कैडेटों को लाइन में लिटाकर बेल्ट से पीट रहा था।
अभी तक उसने दो तीन पर ही बेल्ट मारी थी कि वह कैमरे में कैद हो गया। साथ ही वह व्यक्ति भी रुक गया। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने तुरंत इस मामले को पीड़ित पक्ष व मारने वाले से जानने की कोशिश की तो सारे से भाग गए। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने मामले को डीसी के ध्यान में लाया। डीसी ने मामले की जांच उच्च अधिकारियों की सौंपी।
इसी बीच बुधवार को जैसे ही कॉलेज लगा तो कॉलेज प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स से पूछताछ की । इस दौरान पता चला कि वह कॉलेज का पुराना स्टूडेंट था। वह कॉलेज में किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। हालांकि युवक ने इसके लिए अपनी गलती मान ली है। वहीं, बेल्ट से मारने वाले युवक गुरविंदर ने बताया कि एनसीसी कैडेट वर्दी में दंड बैठके मार रहे थे। साथ ही मौज मस्ती कर रहे थे। इसके लिए वह उन्हें सुधारना चाहते थे।
डीसी ने प्रिंसिपल से मांगी रिपोर्ट
इस मामले में डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने कॉलेज की प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्रर चरनदेव सिंह मान को भी घटना की विस्तार से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही एसएसपी को भी घटना की पड़ताल करने को गया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यशाली बताया गया है।