अल्ताफ बुखारी: संरक्षण के लिए वचनबद्ध रहेगी सरकार विरासत वाली इमारते 

जम्मू: शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने विभाग के विरासत संरक्षण कार्यक्रम के तहत कश्मीर के दो ऐतिहासिक धरोहर शिक्षण संस्थानों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे कदमों का जायजा लिया।

अल्ताफ बुखारी: संरक्षण के लिए वचनबद्ध रहेगी सरकार विरासत वाली इमारते 

संरक्षण आर्केटेक्ट गुरमीत राय और आइआइटी मद्रास के क्यूब सीईओ मेजर जनरल पदमानाभन ने 150 वर्ष पुराने मौलाना अनवर शाह लोलाब, कुपवाड़ा और श्रीनगर के फतेह कदल, आशाई कोचा ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की इमारतों के संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यो की तकनीकी जानकारी दी।

ये भी पढ़े: अब राहुल गांधी शनिवार को जायेंगे गोरखपुर,पीडि़त परिवारों से करेंगे मुलाकात!

प्रोजेक्टों की तकनीकी जानकारी हासिल करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार विरासत वाली इमारतों के संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने तकनीकी सलाहकारों से कहा कि ये दोनों इमारतें संरक्षण की उदाहरण बननी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया को जल्द निपटाया जाए, ताकि कार्य शुरू हो सके।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com